अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का समान पार कर दिया। चोर दस कुर्सी व बालिकाओं के लिए रखे सैकड़ों पैकेट नैपकिन व अन्य समान उठा ले गए। प्रधानाध्यापिका मांती देवी ने कटका थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की है। इसके पहले भी विद्यालय में चोरी हुई थी।
84
previous post