नई दिल्ली। WhatsApp Security Feature: वॉट्सऐप एक बेहद सिक्योर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके मैसेज को ट्रैक करना मुश्किल है, क्योंकि वॉट्सऐप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड मैसेजिंग सिस्टम पर काम करता है। लेकिन इसके बावजूद वॉट्सऐप की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाते हैं, जो यूजर्स सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी हैं, जिससे कोई आपके वॉट्सऐप को एक्सेस नहीं कर पाएगा। आइए जानते हैं इसेके बारे में विस्तार से..
फिंगरप्रिंट लॉक (Fingerprint Lock)
फिंगरप्रिंट लॉक फीचर यूजर्स सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी है। यूजर्स को हमेशा फिंगरप्रिंट फीचर ऑन रखना चाहिए। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में.
WhatsApp के 3 डॉट ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद Account और Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद फिंगरप्रिंट ऑप्शन को ओपन कर पाएंगे।
टू स्टेप वेरिफिकेशन्स (Two Step Verification)
WhatsApp का टू स्पेट वेरिफिकेशन प्रोसेस एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी मुहैया कराता है।
सबसे वॉट्सऐप Setting ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद Account और फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल किया जा सकेगा।
इसके लिए 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।
इसके साथ ही ईमेल अटैच का ऑप्शन मिलेगा।
डिसअपियरिंग मोड (Disappearing Mode)
वॉट्सऐप का यह फीचर एक तय समय के बाद वॉट्सऐप मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाते हैं। डिसअपियरिंग मैसेज फीचर के ऑन करने पर यूजर्स 24 घंटें, 7 दिन या फर 90 दिनों के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
सबसे पहले WhatsApp के Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Account और फिर Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Default Message Timer ऑप्शन मिलेगा।
व्यू वन्स (View Once)
वॉट्सऐप के व्यू वन्स फीचर के ऑन रहने पर मीडिया फाइल एक बार देखने के अपने आप डिलीट हो जाती हैं।
इसके लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन वॉट्सऐप डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद चैट बॉक्स में मीडिया फाइल्स को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद चैट बॉक्स के राउंडेड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर व्यू वन्स ऑप्शन पर क्लिक किया जा सकेगा।