चौरी (भदोही)
चौरी थाना क्षेत्र के मई हरदोपट्टी गाँव स्थित तालाब में 45 वर्षीय अरविंद कुमार नामक सहायक अध्यापक का शव रविवार को पाया गया। घटना की जानकारी के बाद फॉरेंसिक विभाग के साथ अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती मौके पर पहुंचे। परिजनों के काफी विरोध के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उधर, घटना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
चौरी थाना क्षेत्र के आमवांखुर्द गांव निवासी अरविंद कुमार भदोही ब्लाक के जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय पर बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार शनिवार की शाम किसी ने उनके मोबाइल पर फोन किया और गालियां देने लगा जिस पर वे आक्रोशित होकर पैदल ही उससे मिलने के लिए घर से निकल पड़े। देर रात तक वापस न लौटने पर खोजबीन की जा रही थी। इस बीच रविवार की सुबह मईहरदोपट्टी गांव स्थित तालाब में शव मिलने की जानकारी मिली। उसके बाद वहां बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। हत्या के कारणों को लेकर पुकिस जांच में जुटी है। कहा कि मोबाइल को खोजा जा रहा है। उसी के जरिए हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास होगा। कड़ी मशक्कत के बाद शव पुलिस को मिला।