कछवांरोड (वाराणसी)।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव में गुरुवार रात चोरों ने एक शिक्षक और उद्यान विभाग के लिपिव के घरों से लाखों रुपये मूल्य के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया।
शिक्षक कर्तानन्द मिश्र के घर में घुस चोरों ने नकदी और करीब चार लाख के गहने पार कर दिए। कर्तानन्द अपनी पत्नी के साथ मकान के आगे कमरे में सोए थे। चोर अंदर कमरे से घुसे और आलमारी तोड़कर सोने की दो अंगूठी, एक चेन, दो झाली, एक पायल ले गए। चोरों ने दंपती का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। चोरों की आहट मिलने पर शोर मचाते हुए पीछा की। तब तक चोर भाग निकले। उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर दरवाजा खुलवाया। यहां से चोर उद्यान विभाग के क्लर्क प्रणय कुमार मिश्र के घर पहुंचे। चोरों ने आलमारी से सोने का हार, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, सिकड़ी, कंगन, दो झुमका, तीन पायल, बिछिया समेट लिए। करीब ढाई बजे आवाज सुनकर पत्नी जया जाग गईं, शोर मचाते हुए पीछा किया लेकिन चोर भाग निकले।