झांसी: शिक्षण व्यवस्था की कलई खुलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी mukhya vikas Adhikari शैलेस कुमार ने बेसिक शिक्षा basic shiksha व आइसीडीएस विभाग के अधिकारियों के साथ जूम ऐप App’s के माध्यम से बैठक Meeting की।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA सप्ताह में 10 तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी BIO प्रतिदिन 5 विद्यालयों school का निरीक्षण करेंगें। इसी तरह-तरह कार्यक्रम अधिकारी प्रत्येक सप्ताह Week 10 तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतिदिन 6 आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। वॉट्सएप Whatsapp पर प्रात: 7.30 बजे स्कूल तथा आठ बजे आँगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण की फोटो अपलोड (Selfie Upload) की जाए। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को तैनाती ब्लॉक में ही निवास करने के निर्देश भी दिए हैं।