● अभिभावकों ने की आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग
दाखिले के लिए आयु
प्री नर्सरी/नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र तीन से पांच वर्ष, प्री प्राइमरी/केजी में चार से छह वर्ष और पहली कक्षा में पांच से सात वर्ष उम्र 31 मार्च 2022 तक होनी चाहिए।
नई दिल्ली, दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश स्तर कक्षाओं की (प्री स्कूल/नर्सरी, प्री-प्राइमरी/केजी और पहली कक्षा) आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/वंचित वर्ग (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) वाली श्रेणी की सीटों पर दाखिले को लेकर आवेदन में सिर्फ दो दिन रह गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल है। अभिभावक तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू हुई थी। सीटों पर दाखिले को लेकर कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ की तारीख 19 अप्रैल तय है।
ईडब्ल्यूएस सीटों पर दाखिला के लिए अभिभावकों का मार्गदर्शन करने वाले मिशन तालीम के संस्थापक अध्यक्ष एकरामुल हक ने बताया कि काफी अभिभावकों को आय प्रमाण पत्र बनवाने में समय लग रहा है। ऑनलाइन आवेदन के लिए उसकी जानकारी भरना जरूरी होती है।