लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की शाखा जल्द से जल्द खोली जाए। राज्य सरकार इसके लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराएगी। भारत सरकार के सहयोग से जरूरी कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री मंगलवार को टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के मद्देनज़र 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं। बीते दिनों संभल और महराजगंज में पीपीपी मॉडल के संबंध में एमओयू भी हो चुका है। बाकी जिलों भी कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ाई जाए।