प्रयागराज सहित सूबे के सभी जिलों में 21 अप्रैल को होने जा रहे अप्रेंटिसशिप मेले में लगभग 75 हजार युवाओं के साथ आठ हजार उद्यमियों के शामिल होने की संभावना है। पहले मेले में लगभग 50 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। मेले की सभी तैयारियां 18 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक मंडल में मेले की प्रगति व निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
मेले की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अमृत अभिजात ने संबंधित अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे जिले जहां बड़ी संख्या में उद्योग संचालित हो रहे हैं, वहां की प्रगति बेहतर होनी चाहिए।
बैठक में विभाग के पीएमयू राइट वॉक फाउंडेशन की सीईओ समीना बानो ने बताया कि अब तक 3500 से अधिक रिक्तियां उद्योग/एमएसएमई द्वारा पोर्टल पर प्रदर्शित की गई है। मेले के दिन तक इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि मेला मेें हिस्सा लेने वाले उद्योग/एमएसएमई व अभ्यर्थियों की सुगमता के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है। इस पर आंकड़ों को प्रत्येक 2 घंटे के अंतराल पर अपडेट किया जाएगा।
अधिकाधिक युवाओं व उद्योगों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल ने अप्रेंटिस मेले में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक युवाओं और उद्योगों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मेले के आयोजन की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उद्योगों से फीडबैक प्राप्त कर अधिक उपयोगिता वाले कोर्स को प्राथमिकता दी जाए। जहां जिस ट्रेड की ज्यादा मांग है, वहां उसी ट्रेड में प्रशिक्षण कराया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को आसानी से रोजगार मिल जाए। बैठक में विशेष सचिव एमएसएमई प्रदीप कुमार के साथ ही सभी जनपदों के उपायुक्त उद्योग ऑनलाइन जुड़े थे।