कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन करने की तैयारी
आगरा । कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी का मामला बोर्ड परीक्षा के बाद भी फंसा हुआ है। पहले तो बोर्ड के स्तर से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। काफी संख्या में कक्ष निरीक्षक ड्यूटी वाले परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे। उसके स्थान पर मनचाहे केंद्र पर ड्यूटी दी। इस वजह से परीक्षा के दौरान ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हुई। अब ऑफलाइन वालों की ड्यूटी को ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की कमी बनी रही। इसकी वजह बोर्ड की तय ड्यूटी के हिसाब से कार्य न करना रहा। इस बार माध्यमिक के स्थान पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी अधिक लगी। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने अपने अधिकारियों को सेट कर मनचाहे परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगवा ली। इस वजह से अफरातफरी परीक्षा के दौरान मची रही।