गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय नाथ पांडेय की अध्यक्षता में बेतियाहाता कैम्प कार्यालय पर हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं के निराकरण न होने पर शिक्षकों में आक्रोश है। यथाशीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा महानगर सीमा विस्तार के तहत शामिल क्षेत्रों में कार्यरत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को महानगरीय आवासीय भत्ता दिया जा रहा है। लेकिन कई माह बीतने के बाद भी शिक्षक और कर्मचारी इस सुविधा से वंचित हैं। मंडलीय मंत्री ज्ञानेश राय ने कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में मंडल के अनेक जनपदों के शिक्षकों की पदोन्नति तथा अन्य प्रकरण कई माह से लंबित हैं, संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा संवेदनहीनता दिखाई जा रही है। बैठक मे कौशलेन्द्र धर दुबे, राकेश चन्द्र आदि मौजूद थे।