बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अपने महत्वपूर्ण निर्देश में कहा है कि बीएड प्रवेश परीक्षा फार्म भरने में यदि विद्यार्थियों से कोई त्रुटि हुई है तो उसे ठीक किया जा सकेगा। आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद चार दिन इसके लिए दिए जाएंगे। यह भी कहा संशोधन की कॉपी अपने पास रखें। इसके अलावा स्नातक अंतिम वर्ष की 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से यह भी कहा है कि आवेदन में वही मोबाइल नंबर अंकित करें जो खुद प्रयोग में ला रहे हों, क्योंकि विश्वविद्यालय भविष्य में कोई जानकारी मोबाइल पर ही मेसेज के aमाध्यम से देगा। ई-मेल आईडी भी विद्यार्थी अपनी ही अंकित करें। किसी अन्य की न भरें आवश्यकता पड़ने पर ईमेल से भी सूचित किया जा सकेगा। परीक्षा आयोजक कमेटी की ओर से कहा गया है कि विद्यार्थी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बुकलेट में दिए गए दिशा-निर्देश जरूर पढ़ें। विश्वविद्यालय को दूसरे दिन करीब 14 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब तक कुल 24 हजार आवेदन मिल चुके हैं।