प्रयागराज। सोमवार से शुरू हो रही डीएलएड (बीटीसी) की सेमेस्टर परीक्षा में परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने केंद्रवार सूची भेजते हुए शिक्षकों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए हैं। प्रयागराज में सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामबाग, राधारमण इंटर कॉलेज दारागंज, महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज बैरहना, प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज, यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज चौक, नवीन महिला इंटर कॉलेज बैरहना केंद्र बनाए गए हैं।
92