झाँसी:
स्कूल चलो अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने जनपद के लिए 29000 नए प्रवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था मैं प्रवेश का 82% लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है लेकिन विभाग शिक्षकों की मनमानी से परेशान हैं दरअसल नए प्रवेश ले रहे बच्चों का नामांकन पोर्टल पर भी किया जाना है यह कार्य भी शिक्षकों द्वारा समय से पूर्ण नहीं किया जा रहा है क्या तो जले में बेसिक शिक्षा के 1452 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं जिन जिनमें 4382 शिक्षक, १५८२ शिक्षामित्र, ४८८ अनुदेशक कार्यरत है बावजूद इसके जनपद में मंगलवार 26 अप्रैल तक 2475 बच्चों का ए पोर्टल पर स्टेशन हो पाया है जबकि नए प्रवेश 24014 बच्चों का किया जा चुका है ।
बीएसए वेदराम ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के कार्य में लापरवाही कर रहे शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी समय से विद्यालयों में प्रवेश ले रहे बच्चों का रजिस्ट्रेशन कार्य पूर्ण किया जाए