👉🏼 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा 6 मे प्रवेश लेने वाले छात्रों का new registration नहीं किया जायेगा.ऐसे छात्रों को online transfer किया जायेगा.
👉🏼 किसी student को online transfer के लिए student transfer option पर click करें.
👉🏼 अब उस विद्यालय की detail फिल करे जिस विधालय से student को transfer करना है.
👉🏼 विद्यालय एवं कक्षा select करने पर आपको उस विद्यालय की संबंधित कक्षा के समस्त छात्रों की list show होगी.
👉🏼 संबंधित छात्र के नाम के सामने बने चेक box को tick✅ करें.
👉🏼 Scroll कर नीचे आएँ.
आपको अपने विद्यालय की details दिखायी देंगी.
👉🏼 अब आप नव प्रवेशित छात्र की कक्षा एवं नवीन SR भरें.
👉🏼 अंत मे दिये गए स्थानांतरण button को click करें.उक्त कार्य उस विद्यालय द्वारा किया जायेगा जहाँ छात्र प्रवेश ले रहा है.
❇️ उदाहरण – यदि कोई छात्र class 5 primary school से पास हो कर UPS मे प्रवेश ले रहा है तो online transfer का procedure UPS द्वारा किया जायेगा.
नोट- कम्पोज़िट विद्यालय को यह प्रक्रिया नहीं अपनानी है