अलीगढ जिले में संचालित अमान्य विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब शिक्षाधिकारियों ने कदम बढ़ा दिए हैं। शासन से इस संबंध में कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के आदेश आने के बाद जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से टीमें भी तैयार कर दी गई हैं। हर ब्लाक में अमान्य स्कूलों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व करीब तीन दर्जन अमान्य विद्यालयों की सूची तैयार हुई थी। अब इनमें से कई विद्यालय तो बंद हो गए और कई ने मान्यता ले ली। मगर अभी भी जिले में अमान्य स्कूलों के संचालन की शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसलिए ब्लाकवार अमान्य स्कूलों का पता लगाकर सूची तैयार की जाएगी।खंड शिक्षाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वो भी अमान्य विद्यालयों को चिह्नित करें। अमान्य विद्यालयों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। साथ ही ये भी देखा जाएगा कि पूर्व में जिन अमान्य विद्यालयों को नोटिस जारी कर बंद कराया गया था। कहीं उन्होंने दोबारा तो बिना मान्यता के ही स्कूल संचालित तो नहीं कर लिया।
75
previous post