लखनऊ। प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत संचालित मदरसों की जांच के लिए कमेटी गठन के बाद उपजे हालात पर यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा.इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा है कि इस जांच से आधुनिक शिक्षकों को घबराना नहीं चाहिए।
शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह मदरसा जांच आधुनिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों की भलाई के लिए ही है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे मदरसे आधुनिक शिक्षकों के वेतन के चक्कर में मदरसा नियमावली का उल्लंघन कर रहे है। मदरसों का संचालन स़िर्फ और स़िर्फ मुस्लिम अल्पसंख्यक संस्था ही कर सकती है जबकि हकीकत कुछ और।