प्रयागराज : न्याय नगर पब्लिक स्कूल में ईद पर बच्चों को कुर्ता, पायजामा व टोपी पहनकर ईद मुबारक कहते हुए वीडियो साझा करने के निर्देश पर विहिप के गोरक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है।
सोमवार को इसको लेकर कन्हैया लाल विद्या मंदिर कीडगंज में बैठक हुई। इसमें गोरक्षा के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी ने कहा कि ऐसे निर्देश स्कूल प्रशासन को नहीं देने चाहिए। स्थानीय प्रशासन को विद्यालय पर कार्रवाई भी करनी चाहिए। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में शरीयत नहीं संविधान चलेगा। अब तक कर्नाटक का हिजाब का विवाद शांत नहीं हुआ और उत्तर प्रदेश में हिजाब की नकल कर कुर्ता, पायजामा व टोपी पहनकर विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर इस तरह वीडियो साझा करने का निर्देश जारी कर दिया गया। बैठक में बीएन मिश्रा अमित सिंह, सौरभ सिंह, वेद मणि तिवारी, अवधेश राय, कमलकांत पांडेय, संजय सिंह राणा आदि रहे।