बरेली। शासन की ओर से बरेली जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 17 सौ आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इन पदों के लिए सात हजार से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए थे। अफसरों के मुताबिक गरीब सवर्ण आरक्षण तय होने के बाद अब नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी
जनपद में 2857 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिन पर आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं की कमी पूरी की जानी है। शासन के आदेश पर इसके लिए 17 सौ रिक्तियां निकाली गई थीं। इन रिक्तियों पर भर्ती के लिए सितंबर 2021 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। अफसरों के मुताबिक इन रिक्तियों के लिए सात हजार से अधिक आवेदन किए गए थे। आवेदन करने वाली महिलाएं साक्षात्कार की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रही थीं लेकिन इसी बीच शासन के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
अफसरों का कहना है कि इन रिक्तियों पर भर्ती के लिए गरीब सवर्ण आरक्षण लागू किया जाना है। इसके बाद उसी के मुताबिक रिक्तियां आरक्षित की जाएंगी और फिर नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगी। डीपीओ दीनानाथ द्विवेदी ने आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं की भर्ती स्थगित किए जाने की पुष्टि की है।