आरटीओ दफ्तर में शनिवार से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का ऑन स्पाट कोटा बंद कर दिया गया। अब लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग की ओर से कोई भी स्लाट नहीं बुक नहीं किया जाएगा। बल्कि घर बैठे खुद परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकेगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए फोटो खिंचवाने और वेरिफेकेशन के लिए भी आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।
यह व्यवस्था ऑनलाइन, फेसलेस माध्यम से प्रदान की जाएगी। अबतक की व्यवस्था के तहत लर्निंग लाइसेंस का आवेदन करने के बाद स्लाट 80-90 दिनों के बाद मिला करता था। अब नई व्यवस्था में इतना समय नहीं लगेगा। इस प्रक्रिया से पैसा, परिश्रम और वक्त तीनों की बचत होगी। आवेदन करने के बाद कुछ घंटे के भीतर परीक्षा पास करके लर्निंग लाइसेंस हासिल किया जा सकेगा।
सारथी पोर्टल पर जाकर करना होगा आवेदन
संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आवेदनकर्ताओं को सारथी पोर्टल पर जाना होगा। वहां ऑनलाइन और फेसलेस का विकल्प मिलेगा। फेसलेस पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर लिंक करना होगा। फिर आधार नंबर का ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन होगा।
ओटीपी भरने के बाद बाकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके तहत फार्म भरना, आवश्यक दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रति अपलोड करना और नियमानुसार फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। इसके बाद आरटीओ की तरफ से ऑनलाइन टेस्ट के लिए ओटीपी भेजा जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट के दौरान आवेदक का चेहरे का सत्यापन किया जाएगा। फिर परीक्षा के लिए 15 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें आठ सवालों के सही जवाब देने होंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस नई व्यवस्था से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदनकर्ताओं को कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। बहुत ही आसानी से घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकेगा। – सियाराम वर्मा, एआरटीओ (प्रशासन)।
इनके लिए जारी रहेगी पुरानी व्यवस्था
विभागीय अधिकारियों के अनुसार 28 मई तक जिन लोगों को स्लाट प्राप्त हो चुका है या जिन लोगों ने आवेदन कर दिया है, उनके लिए पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी। इनमें कुल 5826 आवेदनकर्ता शामिल हैं। उन्हें 25 अगस्त तक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।