रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के बचे हुए लेवल -2, 3 और 5 के अभ्यर्थियों को इस बार (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) सीबीटी -2 के लिए ज्यादा लंबा सफर नहीं करना होगा।
गत नौ मई को लेवल- 4, 6 की हुई परीक्षा में दूर दराज वाले राज्यों में परीक्षा केंद्र बना दिए जाने की वजह से अभ्यर्थियों को हुई परेशानी को देखते हुए इस बार आरआरबी ने अधिकतम 500 किलोमीटर के दायरे में आने वाले शहरों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने का दावा किया है। सप्ताह भर के भीतर ही आरआरबी द्वारा अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दे दी जाएगी
दरअसल एनटीपीसी लेवल- 4 और 6 की सीबीटी-2 की परीक्षा इस माह नौ और दस मई को हुई थी। तब हजारों अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र आदि समेत दूर दराज वाले राज्यों में बना दिए जाने की वजह से अभ्यर्थियों को खासी परेशानी हुई थी। अब लेवल- 2, 3 एवं 5 के अधीन आने वाले पदों की परीक्षा 12 जून से होनी है। साथ ही इस परीक्षा में 1.69 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना है।
पिछली परीक्षा में अभ्यर्थियों को हुई परेशानी को देखते हुए इस बार आरआरबी प्रयागराज के अधीन सीबीटी-1 के सफल अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र 500 किमी के दायरे वाले शहरों में ही बनाए जाने का दावा आरआरबी प्रशासन ने किया है। आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि सीबीटी-1 में सफल अभ्यर्थी ही सीबीटी-2 में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि लेवल- 2 में 76552, लेवल- 3 में 31208 और लेवल-5 में 62038 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बता दें कि लेवल-2 में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट आदि के 658 पद, लेवल-3 में कामर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि के 269 और लेवल-5 में गुड्स गार्ड, सीनियर कामर्शियल कम क्लर्क आदि के कुल 2587 पद हैं।
आरआरबी प्रयागराज ने नौ शहरों में बनाए 32 परीक्षा केंद्र
आरआरबी प्रयागराज के अधीन 12 जून से शुरू होने वाली सीबीटी-2 की परीक्षा नौ शहरों 32 केंद्रों में होगी। आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन के अनुसार परीक्षा प्रयागराज के साथ मुरादाबाद, रुड़की, देहरादून, ग्वालियर, झांसी, कानपुर, अलीगढ़, आगरा में बनाए गए केंद्रों में होगी।
12 को प्रयागराज छोड़ अन्य आरआरबी के अधीन आने वालों की होगी परीक्षा
आरआरबी प्रयागराज के अधीन आने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी बात यह है कि उनकी परीक्षा 12 जून को नहीं होगी। दरअसल 12 को ही यूपी पीसीएस प्री की परीक्षा है। इस वजह से आरआरबी के अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि उनकी परीक्षा 12 जून को न हो। फिलहाल आरआरबी प्रयागराज ने स्पष्ट दिया है कि उनके अधीन आने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 12 जून को नहीं होगी, जबकि दूसरे जोन के आरआरबी के अधीन आने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 12 जून से ही होगी।