विभागों से 30 जून तक मांगी गई सूचना
लखनऊ- :राज्य सरकार ने नई नियुक्ति और पदोन्नति पाने वाले समूह ख व ग कार्मिकों का प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है। विभागों से 30 जून तक इसके लिए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी गई है।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को आदेश जारी कर निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि विभिन्न भर्ती आयोगों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में सीधी भर्ती के साथ ही प्रोन्नत कार्मिक विभिन्न विभागों में कार्यभार ग्रहण कर रहे हैं।ऐसे कर्मियों को पदीय दायित्व निभाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। इसलिए समूह ख व ग के ऐसे कर्मियों के लिए विभागीय स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाए। विभाग में प्रशिक्षण संस्थान की समुचित व्यवस्था उन होने पर अन्य विभागों के प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समन्वय कर इसे सुनिश्चित कराया जाए।