● अपर शिक्षा निदेशक ने जेडी और डीआईओएस को दिए निर्देश
● एक से तीन जून तक मोबाइल एप के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रयागराज, प्रदेश के 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों की ग्रेडिंग मोबाइल एप से होगी। अपर शिक्षा निदेशक (व्यवसायिक शिक्षा) मंजू शर्मा ने 28 मई को सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को एप के मदद से स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की रिसोर्स मैपिंग कराने के निर्देश दिए हैं। मोबाइल एप से ग्रेडिंग के लिए तीन फेरों में जेडी, डीआईओएस और प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एक जून को 11 से 12:30 बजे की पाली में लखनऊ व बरेली जबकि 2:30 से चार बजे की पाली में अलीगढ़, आजमगढ़, प्रयागराज व वाराणसी का प्रशिक्षण होगा। दो जून को 11 से 12:30 बजे की पाली में अयोध्या, बस्ती, चित्रकूट व देवीपाटन जबकि 2:30 से चार बजे तक आगरा, मेरठ, मुरादाबाद व सहारनपुर मंडल का प्रशिक्षण होगा। तीन जून को 11 से 12:30 बजे तक गोरखपुर, झांसी, कानपुर व मिर्जापुर मंडल का प्रशिक्षण है।
डीआईओएस जिले के कुल राजकीय विद्यालयों के सापेक्ष पांच प्रतिशत विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विद्यालयों की ओर से मोबाइल एप पर अंकित विवरण का भौतिक सत्यापन कर पुष्टि करते हुए आवश्यक संशोधन कर प्रमाणित डाटा जेडी को भेजेंगे। पहले, दूसरे और तीसरे फेरे की यह सत्यापन रिपोर्ट दो से पांच, तीन से छह और चार से सात जून तक भेजनी है।
डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने मोबाइल एप से ग्रेडिंग संबंधी आदेश की पुष्टि की है।