प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आगामी पीसीएस भर्ती में दो अतिरिक्त अवसर देने की प्रतियोगी छात्रों की मांगों के समर्थन में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी अधिवक्ता पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है।
छात्रों का कहना है कि पीसीएस में परीक्षा प्रणाली तथा पाठ्यक्रम में व्यापक परिवर्तन के कारण 2017 तथा 2018 में दो अतिरिक्त अवसर प्रदान किए गए। 2018 में पीसीएस मुख्य परीक्षा में पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया गया और 2019 में सफलता के मानक बदल दिए गए। ऐसे में पीसीएस में भी दो अतिरिक्त अवसर दिया जाना उचित एवं आवश्यक है। पत्र की कॉपी यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भी भेजा है।