लखनऊ। विभिन्न जनपदों में तैनात परिषदीय शिक्षकों ने गृह जनपद में स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
मंगलवार को सभी शिक्षक जीपीओ पार्क में एकत्रित हुए फिर उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद जीपीओ पर प्रदर्शन करने बैठ गए तो पुलिस ने उनको वाहन से ईको गार्डन पहुंचा दिया। उनमें से कुछ बच-बचाकर बेसिक निदेशालय में पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। शिक्षकों ने बताया कि वे आकांक्षी (पिछड़े) जिलों जैसे श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सोनभद्र, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर और सिद्धार्थनगर के परिषदीय विद्यालयों में करीब सात वर्षों से तैनात हैं जो कि एक लंबा समय है। प्रदर्शन करने वालों में रत्नेश पाल, विनोद वर्मा, सुभाष पांडेय, रजनीश वर्मा, दुर्गा देवी, ऋचा दीक्षित, सावित्री, मोनिका शामिल रहीं।