सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बृहस्पतिवार को डीएलएड प्रशिक्षण -2022 में प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी 15 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि छह जुलाई निर्धारित है। पूर्ण आवेदन के साथ प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि नौ जुलाई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क सात जुलाई तक जमा किया जाएगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे। अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सीटीई वाराणसी तथा निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों, जिन्हें एनसीटीई की मान्यता यूपी शासन प्राप्त है। अभ्यर्थी इन कॉलेजों में डीएलएड प्रशिक्षण-2022 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के समय पंजीकरण फार्म भरकर सभी प्रविष्टियों का मूल अभिलेखों से मिलान जरूर कर लें। इससे पहले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन भी कर लें। आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन मानक एवं अन्य शर्तें व दिशा निर्देश वेबसाइट – https//updeled.gov.in पर उपलब्ध है।
घट रहा डीएलएड का क्रेज
पिछले कुछ सालों में डीएलएड का क्रेज प्रतियोगियों में कम हुआ है। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती में डीएलएड के अलावा बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने से इसके प्रति रुझान में कमी आई है। पिछले सत्र में अधिकतर निजी कॉलेजों में ज्यादातर सीटें खाली रह गईं थीं। आलम यह रहा कि कई निजी संस्थानों को एक भी अभ्यर्थी दाखिले के लिए नहीं मिला।