लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। जीनोम सिक्वेंसिंग की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट का ही संक्रमण है। सीएम ने कहा कि यह स्थिति घबराने की नहीं है, किन्तु सतर्क और सचेत रहने की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में फरवरी से अभी तक ओमीक्रोन के करीब 1575 मामले मिले हैं।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के नए केसों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ऐसे में सतर्कता और सावधानी जरूरी है। निर्देश दिए कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी लायी जाए। बूस्टर डोज के महत्व और बूस्टर टीकाकरण केन्द्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।
कोरोना के 236 नये केस मिले: मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 236 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 152 व्यक्तियों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1087 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 96 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा : मुख्यमंत्री ने मानसून के बीच संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए जुलाई महीने से राज्यव्यापी संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अभियान के तहत ग्रामीण आबादी को संचारी रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर फॉगिंग और सैनिटाइजेशन किया जाना चाहिए। संचारी रोगों से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जुलाई से सभी 75 जिलों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।