मैनपुरी, । मुख्यमंत्री के सौ दिवसों की कार्य योजना में शामिल विभिन्न कार्यों को पूरा न करने वाले विद्यालयों को अंतिम नोटिस भेज दिया गया। संपत्ति का ब्योरा 400 वित्तविहीन विद्यालय नहीं दे रहे। ब्लाक प्रभारियों को भी चेतावनी जारी की गई है। आज 2 बजे तक कार्य पूरा न होने पर कार्रवाई कर दी जाएगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में उच्चाधिकारियों ने जिले के कार्य की प्रगति अत्यधिक खराब बताई है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यालयों के वेबपेज तैयार कराने, शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं प्रबंधन से संबंधित विवरण अपलोड करने, विद्यालयों की वेबसाइट बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन कार्यों को पूरा नहीं किया जा रहा। डीआईओएस ने जनपद की प्रगति खराब होने पर रविवार को अंतिम नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में कहा कि पूर्व में अनेकों बार निर्देशित किया गया। लेकिन विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा लगातार आदेशों की अवेहलना की जा रही है।