लखनऊ: उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के कई इलाकों में शनिवार Saturday (18 जून) को जोरदार बारिश Rain हुई. तेज धूल भरी आंधी के साथ कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहे. इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. बीते दिन (18 जून June) वाराणसी जिले में सबसे अधिक बारिश 39.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अलीगढ़ में 28.6, सोनभद्र में 15, बिजनौर में 16, मुजफ्फरनगर में 1, आगरा में 1 मिलीमीटर बारिश Rain रिकॉर्ड की गई. वहीं, कानपुर देहात और बरेली में भी हल्की बूंदाबांदी हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) के अनुसार आज रविवार Sunday (19 जून) को यूपी Uttar Pradesh के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, संभल और इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश Rain होने की संभावना है.
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master