मैनपुरी। बीएसए कमल सिंह ने शुक्रवार को किशनी विकास खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का अनुपस्थित दिनों का वेतन रोकने और एक शिक्षक के शिक्षण कार्य में शिथिलता पर एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए।
बीएसए सुबह 8:31 बजे कंपोजिट विद्यालय शमशेरगंज पहुंचे। यहां सहायक अध्यापक मानवेंद्र सिंह और धीरज कुमार अनुपस्थित मिले। 8:59 बजे प्राथमिक विद्यालय नगला गवे पर सहायक अध्यापक अनुपम कुमार अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय कनहूपुर पर प्रधानाध्यापक विंकज यादव अनुपस्थित थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला गवे पर शिक्षक जयवीर सिंह बैठे मिले। उनके द्वारा छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन भी नहीं किया गया था। बीएसए ने उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया। यहीं तैनात शिक्षक मुकेश कुमार ने शिक्षक डायरी नहीं बनाई थी उन्हें शिक्षक चेतावनी दी।
दो शिक्षिकाएं मिलीं अनुपस्थित
जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन योजना अम्रता सिंह ने शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय देवपुरभरथरा का निरीक्षण किया। यहां तैनात शिक्षिका मिथलेश और उच्च प्राथमिक विद्यालय परोंख पर तैनात शिक्षिका सोनिया अनुपस्थित मिलीं। डीसी ने रिपोर्ट बीएसए को भेजी है।