लखनऊ, । सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती में गड़बड़ी का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सब इंस्पेक्टर के पद पर एक ऐसे अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है, जिसने सॉल्वर के सहारे लिखित परीक्षा पास की थी।
मजे की बात यह है कि सॉल्वर के साथ-साथ अभ्यर्थी को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। दोनों फिलहाल जेल में हैं। इस बीच मामला संज्ञान में आने के बाद सब इंस्पेक्टर का चयन निरस्त कर दिया गया है। साथ ही सभी जिलों से अभ्यर्थियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों का ब्योरा मांगा गया है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गत 12 जून को सब इंस्पेक्टर (दरोगा), प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित किया था। इसमें 9027 पद सब इंस्पेक्टर के हैं। चयनित अभ्यर्थियों में उस अर्जुन प्रसाद का भी नाम शामिल है, जिसे एसटीएफ ने सॉल्वर शिशुपाल प्रसाद के साथ ही गत 20 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।