बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों के 18 से 27 जून तक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 62 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन व मानदेय रोक दिया गया है। सोमवार को निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं बहादुरपुर की शिक्षामित्र पूनम श्रीवास्तव व अनुदेशक संध्या सिंह, चाका के अनुदेशक रंजीत कुमार व अनामिका भारती, चाका की सहायक अध्यापिका सौम्या राजन, नगर क्षेत्र के सहायक अध्यापक अनिरुद्ध कुमार पांडेय, नीलम उपाध्याय, शिक्षामित्र मोनिका श्रीवास्तव, मधुकर शरण व निधि चड्ढा का वेतन व मानदेय रोका गया। इसके अलावा कौड़िहार की शिक्षिका सरिता व प्रभा गुप्ता, कोरांव की सहायक अध्यापिका सावित्री देवी वर्मा, आलोक कुमार यादव, रोहित अग्रवाल, प्रमोद कुमार सरोज, धनंजय सिंह व शिक्षामित्र रितेश कुमार शुक्ला, मऊआइमा की प्रधानाध्यापिका फरजाना, फूलपुर की अनुदेशक कुंजना यादव व रामकृष्ण यादव, चपरासी शुभम तिवारी, सैदाबाद की शिक्षामित्र, रश्मि व लवलेश कुमार पर सोमवार को कार्रवाई हुई। सभी अनुपस्थित स्टाफ से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है
71