प्रयागराज,। डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण-2022 के लिए वेबसाइट https:// updeled. gov. in पर हो रहे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ेगी। सीटों के सापेक्ष आवेदकों की संख्या एक तिहाई से भी कम होने के कारण सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। डीएलएड के लिए आवेदन 15 जून से शुरू हुए थे। पंजीकरण, शुल्क जमा करने व आवेदन पूर्ण कर प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि क्रमश: छह, सात व नौ जुलाई है। आवेदन शुरू होने के 20 दिन बाद तकरीबन 75 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया है। जबकि प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों में 230850 कुल 241450 सीटों पर प्रवेश होना है।
226
previous post