लखनऊ, । मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत यूपी में तीन करोड़ से अधिक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरना चाहिए। आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में 11 से 17 अगस्त हर घर में तिरंगे फहराए जाएंगे।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को इस अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हो कि जश्न के इस अवसर पर प्रत्येक यूपीवासी के घरों पर तिरंगा लहराता हुआ दिखे। गाँव से लेकर शहर तक सभी प्रदेशवासियों में एक उत्साह, उमंग से भरा देशभक्ति का माहौल हो। जिले स्तर पर झंडे के साथ सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित हो। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में झण्डा फहराकर सेल्फी पोस्ट करें।