पडरौना। तरया सुजान थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक सिसवा दीगर में शनिवार दोपहर स्कूल में घुसकर एक व्यक्ति ने प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी दुबे और अध्यापक महेश सिंह से मारपीट की। घटना से शिक्षक और छात्र-छात्राएं परेशान हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पाकर प्राथमिक शिक्षक संघ सेवरही के कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व काफी संख्या में शिक्षक थाने पहुंच गए। पीड़ित अध्यापकों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना के उपनिरीक्षक हरिकेश्वर सिंह ने कहा जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
55