प्रयागराज। एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 51 में संशोधन किया है। पूर्व में विज्ञापित राजा बलवंत सिंह कॉलेज आगरा (भूगोल अनारक्षित एक पद), जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर (वाणिज्य ओबीसी एक पद), एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ (संस्कृत ओबीसी एक पद) व एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ (रसायन विज्ञान एससी एक पद) को निरस्त कर दिया गया है। इनके स्थान पर क्रमश: हंडिया पीजी कॉलेज, डीएन कॉलेज मेरठ, सदानन्द डिग्री कॉलेज फतेहपुर , कुलभाष्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में उपरोक्त पद विज्ञापित किए गए हैं।
106