महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की 22 शिक्षिकाओं को कॉल कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले साइबर शातिर के खिलाफ शनिवार रात शिवकुटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर शातिर के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। शातिरों ने अपने मोबाइल नंबर की डीपी पर डीआईजी अमित पाठक की फोटो लगाई थी। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले स्कूल की एक शिक्षिका को अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले ने उन्हें धमकाया कि उनकी आपत्तिजनक फोटो उनके पास है। बदले में रुपये मांगने लगे और धमकाया कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो फोटो और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देंगे। शिक्षिका डर गई। इस बीच कॉलेज में पता चला कि उनकी जैसी 22 अन्य शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को कॉल कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। सभी शिक्षिकाएं दहशत में आ गई थी। उन नंबरों को ब्लॉक कर दिया गया। शनिवार को महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के प्रशासनिक अफसर ने शिवकुटी थाने में साइबर अपराध और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। साइबर सेल की मदद से शिवकुटी पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है।
भाजपा से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने कराया था मुकदमा
प्रयागराज। जिस तरह से शिक्षिकाओं को कॉल कर ब्लैकमेल किया जा रहा है, उसी तरह से कुछ दिन पहले भाजपा से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं को कॉल कर ब्लैकमेल किया जा रहा था। उस वक्त अल्लापुर की एक महिला ने मोबाइल नंबर के आधार पर जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। ग्रुप में कॉल कर इन महिलाओं को परेशान करने वाला साइबर शातिर अपराधी तक पकड़ा नहीं गया है।