लखनऊ। शाहजहांपुर में बीएसए की ओर से शिक्षकों को पैंट-शर्ट और शिक्षिकाओं को साड़ी, कुर्ता सलवार और लेगिंग पहनकर स्कूल आने के आदेश दिए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। शिक्षक संगठनों की ओर से विरोध किए जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सफाई दी है कि शिक्षकों का कोई परिधान तय नहीं किया गया है।
दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया पर यह आदेश काफी वायरल रहा। उप्र बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने शाहजहांपुर के बीएसए से मिलकर आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को तय परिधान में आने के लिए बाध्य करना गलत है। उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उधर, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का कहना है कि परिषद की ओ