पांचवें वेतनमान में 13 तो छठे में सात फीसदी बढ़ा डीए
लखनऊ, । सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) दिए जाने का आदेश जारी होने के बाद सोमवार को पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को जनवरी 2022 से बढ़ी दर पर महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया गया। पांचवें वेतनमान वालों का डीए 13 फीसदी और छठवें वेतनमान वाले कार्मिकों का डीए 7 फीसदी बढ़ा है।
वे कर्मचारी जिनका वेतनमान दिनांक एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित नहीं हुया है और पांचवें वेतनमान में है तथा वे कर्मचारी जिनका वेतनमान एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है और छठवें वेतनमान में है, यह आदेश उनके लिए है। अब इन कर्मचारियों को एक जनवरी 2022 से बढ़ी दर पर मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को अब 381 फीसदी की दर से तथा छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 203 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश हुआ है। पांचवें वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता अब तक 368 फीसदी तथा छठवें वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता अब तक 196 फीसदी था।
एक अन्य शासनादेश जारी कर प्रदेश में तैनात अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी बढ़े दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किए जाने का आदेश दिया गया है। सभी अधिकारियों को तय दर से महंगाई भत्ते में वृद्धि होगी।