मंझनपुर, । शिक्षामित्रों ने सोमवार को काला दिवस मनाया। इस मौके पर मृतक शिक्षामित्रों को याद कर उनको नमन किया गया। शिक्षामित्रों ने कहा यही वह दिन है, जब एक फैसले ने हजारों शिक्षामित्रों के सपनों को चूर कर दिया था।
शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय के बाहर काला दिवस मनाया। रत्नाकर सिंह ने बताया कि 25 जुलाई वर्ष 2017 को समायोजन निरस्त होने के फैसले से कई शिक्षामित्रों की मौत हो गई थी। अधिकतर शिक्षामित्र अवसाद में चले गए थे। फैसले के खिलाफ 25 जुलाई को शिक्षामित्र काला दिवस मनाते हैं। इस मौके पर रामरूप, बिहारीलाल, तलत, माया देवी, धनंजय ओझा, भूपेंद्र मणि, अजय मिश्रा, विनय आदि लोग रहे।