10 खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच के आदेश दिए गए, आदेश
लखनऊ। प्रदेश के 10 खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली एवं व्यवहार के बारे में लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने उनके कार्यालयों का निरीक्षण और गहन जांच कराने का फैसला किया है। जांच अधिकारी नामित किए गए अफसरों से एक हफ्ते के अंदर स्पष्ट संस्तुति के साथ रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। सहायक उप शिक्षा शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ अव्यक्त राम त्रिपाठी को औरैया में तैनात बीईओ अवनीश यादव, सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) शिविर कार्यालय बेसिक लखनऊ विश्व दीपक त्रिपाठी और विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ अवनीश कुमार तिवारी को फतेहपुर में तैनात बीईओ राम पूजन पटेल, सहायक उप शिक्षा निदेशक एमडीएम लखनऊ रतन कीर्ति और प्रवक्ता सीटीई लखनऊ उपेन्द्र गुप्ता को कानपुर देहात में तैनात बीईओ प्रियंका चौधरी के कार्यालय का निरीक्षण कर उनकी गहन जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।
विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता के चलते प्रदेश के 10 BEO आए DGSE के रडार पर, दो दिवसीय जांच के लिए प्रदेश स्तर से जांच अधिकारी नामित
विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता के चलते प्रदेश के 10 BEO आए DGSE के रडार पर, दो दिवसीय जांच के लिए प्रदेश स्तर से जांच अधिकारी नामित