सीतापुर : प्राथमिक विद्यालय सहियापुर में तैनात सहायक अध्यापक को स्कूल में अपनी शादी की पार्टी देना महंगा पड़ गया। मिड डे मील के मेन्यू के मुताबिक विद्यालय में तहरी बननी थी लेकिन, स्टाफ व बच्चों को लजीज पनीर की सब्जी व पूड़ी परोसी गई थी।
प्रतिबंध के बावजूद पूड़ी सब्जी की दावत देने वाले शिक्षक व प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया। सहायक अध्यापक की हाल में शादी हुई थी। पता चलने पर बीएसए अजय कुमार ने जिला समन्वयक ब्रज मोहन सिंह से जांच कराई। बीएसए ने प्रधानाध्यापक सुशील कुमार व सहायक अध्यापक उदयभान सिंह को निलंबित कर दिया है। बीईओ सुंदर लाल रावत से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है
निलम्बन
सूच्य है कि प्रा०वि० साहियापुर विकासक्षेत्र पिसाव सीतापुर का निरीक्षण दिनांक 19.03.2018 को जिला समन्वयक एमडीएम के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान आपके विरुद्ध प्रथम दृष्टया निम्नलिखित कमियाँ पायी गयी, जिनका विवरण निम्नवत है