प्रयागराज, । हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 17 अगस्त तक 24 घंटे तिरंगा फहराने की अनुमति है। सरकारी भवन से लेकर निजी प्रतिष्ठानों और आवासों पर 24 घंटे फहराया जाने वाला तिरंगा 17 अगस्त के बाद पूरे सम्मान के साथ उतारा जाएगा। तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ तह लगाकर अपने पास रखना होगा। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की ओर से तिरंगे के प्रोटोकॉल की एडवाइजरी जारी की गई है। जिले में शासन की ओर से दिए गए 10 लाख 28 हजार तिरंगे शनिवार से फहराए जाएंगे। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस तक सरकारी तौर पर तिरंगा फहराया जाएगा। हालांकि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक निजी प्रतिष्ठानों पर भी 24 घंटे तिरंगे फहराए जा सकते हैं।
138
previous post