उरुवा। शनिवार को ट्रेन हादसे में मृत शिक्षामित्र संजय मिश्र का पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव मिला तो परिजनों ने अंतिम संस्कार शहर के रसूलाबाद स्थित गंगाघाट पर कर दिया। यह जानकारी जैसे ही घरवालों को हुई कोहराम मच गया। मां आशा देवी,पिता गोविंद प्रसाद मिश्र उर्फ बऊ,पत्नी अरुणा देवी तथा दो बेटे अंकित,अर्पित एवं दो बेटियों और परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था।
125
previous post