जोधपुर राजस्थान के जालोर में एक निजी स्कूल में पानी का मटका छूने पर शिक्षक की पिटाई से एक दलित छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को शिक्षक चैल सिंह के खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कानून के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, जालोर जिले के सुराना गांव के निजी स्कूल में 20 जुलाई को शिक्षक ने तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल (9) की पिटाई कर दी थी। उसके बाद से छात्र के अभिभावक उसके इलाज के लिए कई शहरों के अस्पतालों में भटकते रहे। शनिवार सुबह 11 बजे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
राज्य के शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जालोर के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि पानी का मटका छूने के कारण छात्र को बुरी तरह पीटा गया था। शिकायत के मुताबिक बच्चे के दाहिने कान और आंख पर अंदरूनी चोटें आई थीं। एजेंसी