चंदौली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ब्लॉक इकाई नीम की बैठक मंडल उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में बीआरसी नौगढ़ पर की गई। इसमें विगत दिनों प्राथमिक विद्यालय हरियाबाद पर कार्यरत शिक्षामित्र सुमन लता के साथ विद्यालय पर तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा की गई अभद्रता व दुर्व्यवहार को लेकर शिक्षामित्रों में रोष व्याप्त किया। पत्रक के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। साथ ही चेताया कि अगर इंचार्ज अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो नौगढ़ के शिक्षामित्र अलिन करेंगे। बैठक में कैलाश यादव, संतोष खरवार, संभूनाथ, राजेंद्र राम, सुमन लता, मनीषा, खुशबू सिंह, कविना आदि मौजूद रहे।
101