सहारनपुर, एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल बस के चालक की गुरुवार को मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने जनता पर मारपीट करने और पुलिस पर उपचार न दिलाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही अनफिट बस देने को लेकर स्कूल प्रबंधक पर भी आरोप लगाए। परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया और तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बुधवार को कोर्ट रोड पर एक स्कूल बस ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
204
previous post