लखनऊ/बुलंदशहर,। मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए फील्ड में तैनात अधिकारियों से कहा कि अगर कोई दिक्कत हो तो सीधा मुझसे संपर्क करें। आपकी समस्या सुनने और समाधान के लिए 24 घंटे तैयार हूं।
सीएम ने कहा कि अगले वर्ष जनवरी में ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन प्रस्तावित है। इस बार हमारा लक्ष्य य्10 लाख करोड़ के निवेश का है। ु ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश के प्रयासों की हर ओर सराहना हो रही है। किंतु हमें अब भी बहुत सुधार की आवश्यकता है। राजस्व संहिता में जरूरी बदलाव के लिए तत्काल निर्णय लेकर कार्यवाही की जाए। सीएम ने कहा कि इन्वेस्ट यूपी और विकास प्राधिकरणों को अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाना होगा। प्राधिकरण अपनी भावी कार्ययोजना तैयार कर ले। जल्द ही सभी विकास प्रधिकारणों की समीक्षा की जाएगी। अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड/रिक्शा स्टैंड तत्काल बंद कराया जाए।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नोडल अधिकारी बनाएं जाएं ु मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी, बलिया इटावा, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, मिर्जापुर, बलिया आदि जिलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। मंडलीय भ्रमण के लिए जा रहे मंत्री समूह को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दी जाए। मंत्रीगण इन क्षेत्रों में भी भ्रमण करेंगे।
लंपी वायरस के प्रसार को रोकना होगा ु सीएम ने कहा कि गोवंश पर लंपी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमें मिशन मोड में काम करना होगा। लंपी वायरस से सुरक्षा के लिए तत्काल पशु टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाए।
युवा तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनें मुख्यमंत्री बुलंदशहर दौरे पर सीएम ने कहा है कि युवा तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनें। देश में सबसे ऊर्जावान और प्रतिभाशाली युवा उत्तर प्रदेश में हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, डिफेंस कॉरीडोर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजा महेन्द्र प्रताप मेडिकल कॉलेज जैसी परियोजनाओं के बारे में बताया।