सोनभद्र, विगत दिनों विकास खंड घोरावल के कंपोजिट विद्यालय गुरेठ में बच्चों को मध्यान्ह भोजन में नमक रोटी देने के मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के मामले की जांच शिक्षामित्र संगठन ने पुन: कराए जाने की मांग की। साथ ही प्रधानाध्याक को बहाल करने की मांग की। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान की अध्यक्षता में रविवार को शिक्षामित्रों की बैठक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के आवास पर हुई। मौके पर मौजूद सभी शिक्षामित्रों ने कहा कि जब ग्राम प्रधान की तरफ से मध्यान्ह भोजन संचालित किया जाता है तो अध्यापक पर कार्रवाई करना सरासर गलत है। संगठन ने प्रधान अध्यापक को बहाल करते हुए पुन: निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश मिश्रा, जिला सचिव विवेकानंद मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा झा, जिला सचिव अनुज कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री चंद्रभान सिंह, जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, ब्लाक संरक्षक तेजबली सिंह, ब्लाक अध्यक्ष घोरावल रामरक्षा, ब्लाक महामंत्री घोरावल विनोद तिवारी, राजाराम सिंह, संतोष मिश्रा, श्रीकांत दूबे आदि थे।
134