शिक्षक सीखेंगे अब कोडिंग ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
कानपुर सीबीएसई के शिक्षक अब कोडिंग और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण लेंगे। इसकी शुरुआत छह सितंबर से हो जाएगी। इसका सिलसिला 29 सितंबर तक जारी रहेगा। पहले चरण में उन शिक्षकों को यह प्रशिक्षण मिलेगा जो अपने विद्यालयों में आईसीटी व कंप्यूटर विषय से जुड़े हुए हैं।
सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए अनेक विषयों का चयन किया गया है। इसमें कोडिंग और एआई को भी शामिल किया गया है। सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को भेजे गए निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक शेड्यूल के अनुसार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह ऑनलाइन होना है।
सिलेबस के हिसाब से होगा पंजीकरण केवल शेड्यूल ही नहीं बल्कि सिलेबस के अनुसार भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इंट्रोडक्शन टू कोडिंग एंड माइनक्राफ्ट एण्ड मेक कोड, अलगोरिदम एंड वेरिएबल्स यूजिंग ब्लॉक कोडिंग और कंट्रोल विद कंडीशनल्स-कंडीशनल इन डेप्थ का प्रशिक्षण लेने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक अलग होगा। इसी तरह सिलेबस के हिसाब से अलग लिंक दिए गए हैं।
कुल14 सत्रों में पूरा होगा प्रशिक्षण शिक्षकों को 14 सेशन्स में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट के स्तर से मिलने वाले इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाना आसान हो जाएगा।यही नहीं शिक्षकों को विषय का अपडेट भी मिल जाएगा