प्रयागराज। खंड शिक्षाधिकारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपा। यूपी विद्यालय निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केपी शुक्ला ने कहा कि बिना सुनवाई का अवसर दिए 100 से अधिक खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, वेतन विसंगति, सेवा संबंधी मामलों के निस्तारण में देरी आदि मामलों में उनकी बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन करेंगे। विरोध करने वालों में शिव अवतार सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, रमाकांत राय आदि मौजूद रहे।
192
previous post